पनवाड़ी शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन, भक्तिमय माहौल

पनवाड़ी शिव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन, भक्तिमय माहौल

पनवाड़ी (महोबा): मेंन बाजार स्थित शिव मंदिर में एक भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक निरंतर चलता रहा। इसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिनके भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। भजन प्रस्तुति में शामिल प्रमुख कलाकारों में लौलारा राजेंद्र सोनाखिया (ढोलक वादक), ऋषि राज सोनाखिया, बुडेरा जय करण शर्मा एवं उदयभान राजपूत उर्फ कंचन, फूल सिंह यादव (सिलालपुरा नाल वादक), हलके मसूदपुरा, गागौरा मलिक राजपूत, लोधोपुर दयाल अहिरवार, पहाड़ी भोले बाबा, सनी मसूदपुरा, चंदन सिंह अनुरागी (उल्दन), धूराम राजपूत (खंगार्रा), रूप सिंह राजपूत (नाथ वादक), रिछ रमाकांत पांचाल (पनवाड़ी), किशोरी लाल यादव, पहलवान मुन्ना परिहार, रज्जू सेन और रतीराम अनुरागी का नाम प्रमुख रहा।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रामजीवन दुबे, लाला जुगल किशोर विश्वकर्मा, दादा भारत कुमार सोनी, संदीप मिश्रा, शिवचरण दीक्षित, अमित पाटकर, कल्लू प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति और शत्रुघ्न सोनी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में समस्त नगर एवं क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना दिया।

संवाददाता: राम लखन सोनी
स्थान: महोबा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!