कबरई में दर्दनाक सड़क हादसा: एक की मौत, पांच घायल

कबरई में दर्दनाक सड़क हादसा: एक की मौत, पांच घायल

कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे स्थित पांडे पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। राजीव नगर मुहल्ले के रहने वाले चंद्रशेखर (28) अपने पड़ोसियों सुनील और शिव बालक के साथ बाइक पर भंडारा प्रसाद ग्रहण कर घर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई।

इस हादसे में कबरई नगर पंचायत सभासद बुद्ध प्रकाश के पुत्र सुनील गुप्ता (25), शिव बालक, चंद्रशेखर और दूसरी बाइक पर सवार हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गाँव निवासी सुशील सैनी और कुलपहाड़ के बेलाताल कस्बे के जीतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुशील सैनी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतक चंद्रशेखर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!