सचिव- प्रधान ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें:एसडीएम
सचिव- प्रधान ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें:एसडीएम
देवेंद्र कुमार
चरखारी (महोबा) विकास खण्ड सभागार में एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य से सम्बंधित बिंदुओं पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करायें वहीं कहा कि गांव के तालाबों की मनरेगा से खुदाई कराकर जलागम करायें ।
एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार ने
फार्मर रजिस्ट्री, फेमिली आईडी,राशनकार्ड ,ई-केवाईसी, मनरेगा,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास , मनरेगा गो आश्रय गोशाला संचालन में सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत रिवई बम्हौरी कलां,गौरहारी,सूपा में ग्राम समाज की अतिक्रमण से खाली कराईं गई भूमि को पंचायत अपने कब्जे में लेकर चारागाह के लिए सुरक्षित करें।
बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पेयजल आपूर्ति सड़क, आवास, पर जानकारी दी।
एडीओ नीतेंद्र सिंह सेंगर ने मनरेगा, योजना में सम्बंधित गांवों के विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा, एडीओ समाज कल्याण शेख नदीम, युवा कल्याण अधिकारी अमर सिंह,सचिव रमेश गुप्ता, हरबंश सिंह,राहुल पाठक, रोहित गुप्ता शुऐब दुर्रानी,शादाब रजा खान, आदित्य सिंह, सुहेल दुर्रानी,सतीश वर्मा, शिवांक यादव स्वाति रिछारिया, रोहित गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।