महिला की दोहरी पहचान के मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जांच की मांग
महिला की दोहरी पहचान के मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जांच की मांग
रिपोर्ट-नफ़ीस खान
जनपद उन्नाव के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र से एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक महिला पर दो अलग-अलग नामों से पहचान बना कर गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगा है। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है।
शिकायतकर्ता नफीस खान, जो एक पत्रकार हैं, ने उन्नाव के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि संबंधित महिला कथित रूप से ‘अलीशा अंसारी’ और ‘फिरदौस परवीन’ नामों से अलग-अलग भूमिका निभा रही है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इन दो नामों के माध्यम से महिला ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को भ्रमित किया है।
पत्रकार द्वारा मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि महिला द्वारा कोई धोखाधड़ी या आपराधिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाए।
फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की गई है, और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू होने की संभावना है।
यह देखना शेष है कि जांच के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है और क्या कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है या नहीं।
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ चैनल, जनपद उन्नाव से नफीस खान की रिपोर्ट।