जल प्रबंधन एवं हीट-वेब से बचाव हेतु जनपद महोबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जल प्रबंधन एवं हीट-वेब से बचाव हेतु जनपद महोबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जिला अधिकारी महोबा के निर्देशन में 26 अप्रैल को हुई बैठक के क्रम में जनपद के विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन तथा हीट-वेब (लू) से बचाव को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला अधिकारी ने निर्देश दिए थे कि भीषण गर्मी एवं संभावित जल संकट की स्थिति को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों तथा संबंधित संस्थाओं को समय रहते सतर्कता बरतनी होगी। इसके तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है, जबकि ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के महत्व पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों द्वारा लोगों को साफ पानी के संरक्षण, पेयजल स्रोतों की सुरक्षा तथा आपात स्थिति में आवश्यक कदम उठाने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, हीट-वेब के दौरान सावधानी बरतने, घर से बाहर निकलने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाने और अधिक से अधिक जल सेवन करने की सलाह दी जा रही है।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि जनसामान्य तक समय से सही जानकारी पहुँचे तथा जल प्रबंधन को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी रहें।