एस डी एम की अध्यक्षता मे समाधान दिवस हुआ आयोजित
एस डी एम की अध्यक्षता मे समाधान दिवस हुआ आयोजित
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
पनवाङी/महोवा/
आज चोथे शनिवार को पूर्व से निर्धारित एस डी एम अनुराग प्रसाद की अध्यक्षता एव सी ओ हर्षिता गंगवार की उपस्थिति मे समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसका संचालन प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने किया।जिसमे क्षेत्र के सभी लेखपाल उपस्थित रहे।
उपरोक्त समाधान दिवस मे भूमि सम्बन्धी एव परिवारिक सम्वन्धी सात वाद दर्ज किये गये जिसका मौके पर किसी वाद का निस्तारण नही हो सका ।वादो के निस्तारण के लिए एस डी एम ने क्षेत्र के लेखपालो को पुलिस टीम के साथ भेज कर मौके पर निस्तारण करने के आदेश दिये। इसी के साथ पत्रकारो ने एस डी एम से वार्ता मे तिगैला मुख्य तिराहे पर वाहन खङे होने एव दुकानदारो द्धारा अतिक्रमण किये जाने का ध्यान आकृष्ट कराया इस पर इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी को नोटिस देने के निर्दैश दिये।
इस मौके पर नायव तहसीलदार अभिषेक मिश्रा कानून गो मुहम्मद अनवार ओमकार पाण्डे लेखपाल वृजेन्द्र पाल मेघा चतर्तुवेदी नीलू यादव हरवंश राजपूत हरिनारायन सिह नितिन पटेल शिवकरन आदि उपस्थित रहे।