महोबा: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

महोबा: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

महोबा, 16 अप्रैल 2025 – कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर वहां साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। हाईवे से जुड़ने वाली सड़कों पर भी हाईवे से पहले गति नियंत्रक उपाय किए जाएं।

शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए उन्होंने डीआईओएस से कहा कि स्कूलों में ट्रैफिक नियमों पर 5 मिनट की वीडियो दिखाकर बच्चों को जागरूक किया जाए और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि स्कूली वाहनों की गहन चेकिंग की जाए। इनमें फिटनेस, बीमा, परमिट सहित सभी कागजातों की जांच की जाए और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर रोक लगे।

लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत, पुराने स्पीड ब्रेकरों को दुरुस्त करने और रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं, यातायात पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर देने को कहा गया।

डीएसओ को आदेशित किया गया कि बिना हेलमेट पेट्रोल न दिया जाए और उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने एनएच झांसी को अवैध मीडियन कट बंद करने और आंधी मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगाने को कहा। साथ ही नगर पालिका को गायों के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।

एआरएम रोडवेज को सभी बसों में स्पीड कंट्रोल डिवाइस लगाने और बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश मिले। आरटीओ को स्कूलों के पास संकेतक बोर्ड लगाने और प्रमुख मार्गों पर एम्बुलेंस व हेल्पलाइन नंबर चस्पा करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायलों को त्वरित इलाज के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए और मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, समाजसेवी रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!