महोबा में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
महोबा में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेंदी
महोबा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता महोबा ईकाई एवं श्री राजपूत करणी सेना के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर वीर महाराणा सांगा के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति को स्मरण किया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जितेन्द्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष जे.पी. अनुरागी, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह, कबरई नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा, नगर प्रचारक ओम जी, अवधेश शर्मा (प्रान्त सहसंयोजक बजरंग दल), भूपेंद्र दुबेदी (विश्व हिंदू महासंघ), पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
विशेष रूप से दुष्यंत सिंह परमार उटिया, रामकिशोर बाबू, राहुल सिंह, अभय सिंह उटिया आदि ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनक सिंह परिहार, करणी सेना महोबा जिलाध्यक्ष अनुज राजावत, करणी सेना जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह राजावत, प्रदीप भदौरिया, शंकर त्रिपाठी, धनेंद्र दीक्षित, बलवंत सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। सभी ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह में वक्ताओं ने महाराणा सांगा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका जीवन पराक्रम, त्याग और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों और महाराणा सांगा अमर रहें के जयकारों के साथ हुआ।