कस्बा पनवाड़ी में धड़ल्ले से चलाए जा रहे अवैध पैथोलॉजी लैब, प्रशासन मौन
कस्बा पनवाड़ी में धड़ल्ले से चलाए जा रहे अवैध पैथोलॉजी लैब, प्रशासन मौन
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी, महोबा।कस्बा पनवाड़ी में बिना किसी रजिस्ट्रेशन और मान्यता के पैथोलॉजी लैब धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी करते हुए ये लैब आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कई लैब न तो क्वालिफाइड टेक्नीशियन द्वारा चलाई जा रही हैं और न ही इनके पास ज़रूरी लाइसेंस हैं। बावजूद इसके, इन लैबों में खून, पेशाब सहित अन्य कई जांचें नियमित तौर पर की जा रही हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार गलत रिपोर्ट मिलने से मरीजों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इस गम्भीर मामले पर कोई सख्त कदम उठाएगा या यूं ही लोगों की जान खतरे में डालने वाले यह लैब बेरोकटोक चलते रहेंगे।