धनौरी गाँव में पेयजल संकट: घटिया निर्माण और लापरवाही के कारण योजना फेल
धनौरी गाँव में पेयजल संकट: घटिया निर्माण और लापरवाही के कारण योजना फेल
धनौरी, हमीरपुर: जिले के गौहाण्ड ब्लॉक के धनौरी गाँव के निवासी पिछले दो महीने से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नमामि गंगे योजना’ के तहत हर घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गाँव में पानी की टंकी और पाइप लाइनें बिछाई गई थीं, लेकिन घटिया निर्माण और लापरवाही के चलते यह योजना गाँव में फेल होती नजर आ रही है।
गाँव के लोगों ने बताया कि पानी की टंकी इतनी कमजोर बनी है कि वह जलापूर्ति करने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है। इसके अलावा, बिछाई गई पाइप लाइनें भी घटिया सामग्री से बनाई गई हैं और गलत तरीके से डाली गई हैं, जिससे आए दिन लीकेज की समस्या खड़ी हो जाती है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कई घरों तक पानी पहुँच ही नहीं पा रहा है।
गाँववासियों ने कई बार इस समस्या की शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर बार झूठी और भ्रामक रिपोर्ट लगाकर शिकायतों को निस्तारित दिखा देते हैं। हकीकत यह है कि जलापूर्ति आज भी ठप पड़ी है, और ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
गाँव के बुजुर्गों और महिलाओं का कहना है कि अगर इस योजना के तहत हुए कार्यों की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच करवाई जाए, तो इसमें हुए भारी भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाए और दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।