ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में ESIC अस्पतालों के निर्माण कार्य में तेजी, सीएम ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में ESIC अस्पतालों के निर्माण कार्य में तेजी, सीएम ने दिए निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में 350 बेड और गोरखपुर में 100 बेड के ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पतालों के निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

रोजगार सृजन को मिलेगा बढ़ावा

ग्रेटर नोएडा में अस्पताल निर्माण से लगभग 1,000 प्रत्यक्ष एवं 2,000-3,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं, गोरखपुर में बनने वाला 100 बेड का अस्पताल पूर्वांचल के लाखों कर्मचारियों और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

विकास कार्यों में नहीं होगी कोई रुकावट

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि अस्पताल निर्माण में कोई भी बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!