महोबा: पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूटी गई रकम बरामद

महोबा: पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूटी गई रकम बरामद

महोबा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और फायरिंग की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जनपदीय एसओजी और थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ा। उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 18 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम बसौरा और पलका के बीच चार अज्ञात व्यक्तियों ने राजबहादुर नामक व्यक्ति से मारपीट कर 15,000 रुपये लूट लिए थे। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से जांच आगे बढ़ाई।

पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी

21 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल चारों अभियुक्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी और वारदात को अंजाम देने के इरादे से पसवारा से महोबा की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने बिलाशी जंगल के पास घेराबंदी की।

जैसे ही संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस टीम के पास पहुंची, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सिखलाए गए तरीके से मोर्चा संभाला और चारों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और बरामद सामान

1. आशीष सिंह (22 वर्ष), निवासी मंगरौल कला, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा

2. निखिल राजपूत (20 वर्ष), निवासी टोलारावत, मझगवां, हमीरपुर

3. प्रदुमन उर्फ त्रिदेव श्रीवास (19 वर्ष), निवासी बिच्छू पहाड़िया, महोबा

4. अमित अहिरवार (19 वर्ष), निवासी टिकरिया, अजनर, महोबा

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई नकदी में से 3,330 रुपये और एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल बरामद किया गया।

अभियुक्तों पर दर्ज मुकदमे

गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 3(5)/317(2) बीएनएस, 3(5)/109(1) बीएनएस, 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और लूट की घटना को अंजाम देने के कारण उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!