विधान परिषद बजट सत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने की विभागीय समीक्षा बैठक
विधान परिषद बजट सत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने की विभागीय समीक्षा बैठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विधान भवन में चल रहे विधान परिषद बजट सत्र की कार्यवाही से पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, न्याय विभाग एवं गृह विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जनहित से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण विकास, कानून-व्यवस्था, राजस्व संबंधी मामलों और न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया।
इस बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।