महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कड़ा पलटवार किया है। मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान महाकुंभ में अव्यवस्था फैलाने और अनहोनी का इंतजार करने वाला है।
केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी गैरजिम्मेदार विपक्ष साबित हो चुकी है। श्रीराम मंदिर से लेकर महाकुंभ तक, सपा हमेशा विरोध की राजनीति करती रही है।”
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे। उनके इस बयान को भाजपा नेताओं ने साजिशपूर्ण करार दिया है।
भाजपा और सपा के बीच यह बयानबाजी ऐसे समय में हो रही है जब उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की भव्य तैयारियों में जुटी हुई है।