महोबा जिला स्थापना दिवस पर सपना श्रीवास को पुष्कल सिंह सम्मान से नवाजा गया
महोबा जिला स्थापना दिवस पर सपना श्रीवास को पुष्कल सिंह सम्मान से नवाजा गया
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर बुंदेली संस्कृति को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाशाली महिला कलाकार सपना श्रीवास को पुष्कल सिंह सम्मान से सम्मानित किया गया। सपना श्रीवास ने बुंदेली लोक संगीत में अपने योगदान के लिए खास पहचान बनाई है और उनके द्वारा गाए गए लोकप्रिय बुंदेली गीत “तुनक तुनक तुन तन्ना” ने उन्हें बुंदेलखंड की संस्कृति का प्रतिनिधि बना दिया है। इस सम्मान समारोह में समाजसेवी तारा पाटकर और पूर्व विधायक अरिमर्दन नाना सहित बुंदेली समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
समारोह के दौरान सपना श्रीवास को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बुंदेली संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया। समाजसेवी तारा पाटकर ने कहा कि सपना श्रीवास जैसी प्रतिभाओं के कारण ही बुंदेली संस्कृति और संगीत को नई पहचान मिल रही है। पूर्व विधायक अरिमर्दन नाना ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बुंदेली संस्कृति को संजोने और संवारने के लिए ऐसे कलाकारों का सम्मान करना जरूरी है।
इस समारोह में बुंदेली समाज के कई लोगों ने भाग लिया और सपना श्रीवास के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि बुंदेली संस्कृति को बचाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए ऐसे सम्मान समारोह महत्वपूर्ण हैं। यह कार्यक्रम न केवल सपना श्रीवास के लिए बल्कि पूरे बुंदेली समाज के लिए गर्व का क्षण था।
महोबा जिला स्थापना दिवस पर आयोजित इस समारोह ने बुंदेली संस्कृति और संगीत को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। सपना श्रीवास जैसी प्रतिभाओं के माध्यम से बुंदेली संस्कृति को देश-विदेश में पहचान मिल रही है और यह सम्मान उनके अथक प्रयासों का सही मूल्यांकन है। वही श्रीवास समाज के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे ने कहा कि हमारे समाज के बच्चों में प्रतिभा बहुत है जब-जब बच्चों को मौका मिलता है वह अपनी प्रतिभा दिखने में पीछे नहीं रहते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीवास समाज की बेटी सपना श्रीवास को बुंदेली समाज के द्वारा पुरस्कार मिलने पर बेटी सपना श्रीवास को हार्दिक शुभकामना एवं बधाई साथ ही सभी समाज के भाइयों की तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी है