सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी बताए – अखिलेश यादव
सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी बताए – अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ बजट के आंकड़े पेश करने के बजाय महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी जनता के सामने रखने चाहिए।
अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार को घेरा और सवाल उठाया कि कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा सरकार का होता है, लेकिन जब हादसे होते हैं तो जवाबदेही तय क्यों नहीं की जाती? उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर महाकुंभ का प्रचार किया जा रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं दिख रही है।
सपा प्रमुख ने सरकार से मांग की कि महाकुंभ में हुई दुर्घटनाओं और उसमें जान गंवाने वालों की वास्तविक संख्या सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देना चाहिए।
गौरतलब है कि इस बार के महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं और इसके लिए बजट में भी बड़ा प्रावधान किया गया है। हालांकि, विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है कि जनता के टैक्स के पैसे का सही उपयोग हो रहा है या नहीं।