महोबा: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
महोबा: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
प्रवीण कुमार
महोबा, 22 जनवरी 2025: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न राजस्व प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में रिट याचिकाओं, प्रतिशपथ पत्रों, न्यायालय के आदेशों के अनुरूप प्रत्यावेदनों के निस्तारण, राजस्व वाद, धारा-80 के लंबित प्रकरण, अतिक्रमण एवं नजूल से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। इसके अलावा संग्रह, पट्टा आवंटन एवं कब्जा सत्यापन, आडिट, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, धारा-34 के आदेशों की फीडिंग, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों की फीडिंग, डिजिटल क्रॉप सर्वे, अतिवृष्टि और जलभराव से संबंधित दैवीय आपदाओं के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। उन्होंने स्वामित्व योजना और अंश निर्धारण की प्रगति पर भी जोर दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ. प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।