फोर व्हीलर और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
फोर व्हीलर और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
शरीफ अहमद, नगर संवाददाता, पनवाड़ी
पनवाड़ी कस्बे के पाठकपुरा में शनिवार को एक फोर व्हीलर और बाइक की तेज रफ्तार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई सुनील और कांस्टेबल रवि कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाकर भर्ती कराया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की जांच कर प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान संदीप (पुत्र देवकरन), द्रगभान (पुत्र रामभरोसे), और रविकुमार (पुत्र चंद्रभान), सभी निवासी ग्राम किल्होवा, के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस की तत्परता की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की और इसे सराहनीय कार्य बताया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।