नववर्ष 2025 के दृष्टिगत महोबा पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
नववर्ष 2025 के दृष्टिगत महोबा पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
महोबा। नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु महोबा पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जनपदवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि सभी नागरिक सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित ढंग से नववर्ष का स्वागत करें।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
दिनांक 31 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, एवं भारी पुलिस बल के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
कड़े निर्देश जारी
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि नववर्ष के जश्न के दौरान कहीं भी हुड़दंग न हो। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम और यूपी-112 वाहनों को सतर्क रूप से गश्त करने को कहा गया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग कर चेकिंग की जाए।
महत्वपूर्ण प्रयास
जनपद पुलिस को सादे कपड़ों और वर्दी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा सके। उन्होंने जनसामान्य से भी सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को देने की अपील की।
जनपदीय पुलिस की मुस्तैदी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नववर्ष का जश्न सभी के लिए सुरक्षित और शांति से संपन्न हो।