नोडल अधिकारी ने ननौरा में जन चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
नोडल अधिकारी ने ननौरा में जन चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
महोबा जिले के कबरई विकासखंड की ग्राम पंचायत ननौरा में नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने जन चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। नोडल अधिकारी ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
श्री रिजवी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह ने भी ग्रामीणों से संवाद किया और बताया कि प्रशासन गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।
ग्रामीणों ने जन चौपाल में अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिलने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।