ग्राम प्रधान ने कोरोना रोकथाम के लिए गांव में कराई साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन

ग्राम प्रधान ने कोरोना रोकथाम के लिए गांव में कराई साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड़-महोबा/ विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगरोल कला में इस समय कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु सैनिटाइजेशन व सफाई कार्य क्रमवद्ध तरीके से चल रहा है। गली-गली में जहां पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं व जहां पर नालियां चोक है व सड़कों पर पानी निकल रहा है उनको सफाई कर्मियों द्वारा साफ किया जा रहा है और कचड़े का डिस्पोजल कराया जा रहा है। इसके अलावा गांव की गलियों में सैनिटाइजेशन का काम और सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मंगरोल कला में युवा ग्राम प्रधान अभिषेक रावत के द्वारा इतने अच्छे तरीके से साफ सफाई का कार्य पहली बार करवाया जा रहा है इनकी सोच है कि गांव की गलियां एकदम साफ रहेंगी तभी हम इस कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम कर सकते हैं इनके द्वारा सफाई कार्य बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से करवाया जा रहा है और साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है। गांव में तैनात तकनीकी सहायक अरविन्द अरजरिया के कुशल नेतृत्व में यहां की साफ-सफाई कराई जा रही है। गांव में जहां पर कूड़े के ढेर लगे हुए है वहां पर सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे हैं इसके अलावा अन्य बस्तियों में सफाई कार्य करवाया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी की रोकथाम हो सके इसके साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी काम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *