हर घर नल जल योजना में अनियमितताओं को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जल शक्ति मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हर घर नल जल योजना में अनियमितताओं को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जल शक्ति मंत्री को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
महोबा, 23 अप्रैल — भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा इकाई ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति एवं सिंचाई विभाग मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में फैली गंभीर अनियमितताओं और हर घर नल जल योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रही धांधली को उजागर किया गया है।
यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार की महत्वाकांक्षी “हर घर नल जल योजना” को मात्र एक कमाई का जरिया बना दिया गया है। गांवों में सड़कों की हालत खस्ता है और गड्ढों से भरी पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कृषि भूमि की सिंचाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यदि दो माह पूर्व ही जिले का दौरा कर लिया गया होता तो किसानों की दुर्दशा रोकी जा सकती थी। सिंचाई के अभाव में फसलें सूख गईं और गेहूं का अंकुरण तक नहीं हो पाया। जो फसल अंकुरित हुई, वह समय से नहीं पक सकी, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि उक्त सभी समस्याओं पर तत्काल गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ठोस कार्रवाई की जाए, अन्यथा संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपते समय यूनियन के जिला प्रमुख महासचिव शंतराम त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया (युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता, महोबा), देवीसिंह ठाकुर, प्रशांत सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।