विधान परिषद कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, सदन की कार्यवाही की तैयारियों पर चर्चा
विधान परिषद कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, सदन की कार्यवाही की तैयारियों पर चर्चा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज विधान परिषद कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में 18 फरवरी से शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही को लेकर कानून व्यवस्था संबंधी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदन की कार्यवाही के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सदन की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा नहीं होनी चाहिए।
बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और सुरक्षा इंतजामों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया, ताकि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।