नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा: कई लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा: कई लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा,
“प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
इस हादसे की पूरी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है तथा घायलों को तत्काल चिकित्सीय सहायता प्रदान की जा रही है।