गांव गुजेला में मेला देखकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
गांव गुजेला में मेला देखकर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
कानपुर नगर, सजेती। गांव गुजेला निवासी अंकुल यादव पर मेला देखकर लौटते समय कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना 22 जनवरी 2024 की शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि अंकुल यादव अपने दोस्तों संदीप और धर्मेंद्र के साथ इटरौरा मेला देखने गए थे।
मेला परिसर में कुरसेडा गांव के निवासी पूर्व प्रधान वैदेही मिश्रा, उनके बेटे ओमजी, हरिओम और मोहित ने पुरानी रंजिश के चलते अंकुल यादव और उनके दोस्तों से विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
मेला से लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने अंकुल यादव की बाइक रोककर उन पर लाठी, डंडों, लोहे की रॉड और धारदार कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। इस हमले में अंकुल यादव को सिर, आंख और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय राहगीरों की मदद से अंकुल को मरणासन्न हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अंकुल की बाइक को कब्जे में ले लिया है।
पीड़ित की पत्नी रूपा देवी ने थाना सजेती में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके पति का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। साथ ही आरोपियों पर नकदी और मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।