महाकुंभ-2025: प्रयागराज में विशेष तैयारियां, शटल बसों और हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा के प्रबंध

महाकुंभ-2025: प्रयागराज में विशेष तैयारियां, शटल बसों और हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा के प्रबंध

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 05 जनवरी से 550 शटल बसें क्रियाशील की जाएंगी। इन बसों से श्रद्धालुओं को विभिन्न मेला क्षेत्रों तक आसानी से पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन, बुजुर्गों और महिलाओं के सुगम आवागमन के लिए अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। सभी स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।

इसके अलावा, महाकुंभ के सभी छह प्रमुख स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। इस कार्य के लिए आवश्यक प्रबंध और तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रशासन और पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। महाकुंभ के इस आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जाएगा, जिससे यह आयोजन दिव्य और भव्य बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!