महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में फूड पॉयजनिंग की गंभीर घटना, 60 से अधिक लोग बीमार
*महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में फूड पॉयजनिंग की गंभीर घटना, 60 से अधिक लोग बीमार*
रिपोर्ट-समीर पठान क्राइम ब्यूरो
महोबा, महोबकंठ
जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के परा रजौनी गाँव में एक शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद 60 से अधिक लोग अचानक बीमार हो गए। प्राथमिक जांच में विषाक्त घी के सेवन से फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, विवाह समारोह में भोजन करने के कुछ समय बाद ही लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में अफरा-तफरी मच गई।
स्वास्थ्य विभाग की कई चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। गंभीर रूप से प्रभावित कुछ लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन ने खाद्य सामग्री के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, खाना पकाने में उपयोग किए गए घी में विषाक्तता हो सकती है, जिसके कारण यह घटना हुई। गांव में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है, जबकि अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें।