राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था: उठान ठप, किसान बेहाल

राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था: उठान ठप, किसान बेहाल

रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
पनवाड़ी/

कस्बा पनवाड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में संचालित राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था का आलम है। देवगनपुरा एवं बुढ़ेरा रोड पनवाड़ी स्थित केंद्रों पर किसानों का सैकड़ों कुंतल गेहूं खुले मैदान में पड़ा हुआ है। समय से उठान न होने के कारण नए गेहूं की खरीद बंद पड़ी है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।

प्रदेश सरकार द्वारा 1 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक गेहूं खरीद अभियान चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। ट्रकों की अनुपलब्धता और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गेहूं का उठान नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को बार-बार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

500 कुंतल गेहूं खुले मैदान में
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, देवगनपुरा के सचिव अशोक पाल ने बताया कि “लगभग 500 कुंतल गेहूं केंद्र पर पड़ा है, ट्रक न आने के कारण उठान नहीं हो पा रहा। जैसे ही वाहन उपलब्ध होंगे, उठान कर खरीद शुरू की जाएगी।”

अन्य केंद्रों पर भी यही हाल
केवल पनवाड़ी ही नहीं, भरवारा, बैन्दो, कोटरा, किल्हौबा, पहाड़िया व खेरोकला जैसे केंद्रों पर भी बारदाना और उठान की समस्या बनी हुई है। किसानों की गेहूं बिक्री अटक गई है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों की मांग
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से ट्रकों की व्यवस्था की जाए और उठान प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए ताकि उन्हें समय पर भुगतान और राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!