“देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण कोविड संबंधी उचित व्यवहार में लापरवाही करना है”
यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वैक्सीन की उपलब्धता के बाद भी कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन किया जाए :डॉ. हर्षवर्धन
“देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण कोविड संबंधी उचित व्यवहार में लापरवाही करना है”
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज संसदीय सौध में सांसदों के लिए अति-विशिष्ट परामर्श के लिए छठे व्यापक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कियाI इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी, राज्य सभा के उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह और गणमान्य लोग उपस्थित थेI
संसदीय सौध चिकित्सा केंद्र में वर्षभर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “स्वास्थ्य सभी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय हैI इस केंद्र में प्रयोगशाला जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधा सहित विभिन्न विषयों में विशेषज्ञों की सेवाएं मिल रही हैंI यहां पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे इन शिविरों से सांसदों, पूर्व–सांसदों, उनके परिजनों और अन्य कार्मिक लाभान्वित होते रहे हैं। इस वर्ष इस केंद्र में कोविड जांच और कोविड का टीका लगाने के लिए भी व्यवस्था की गई हैI”
भारत में कोविड संक्रमण के फिर से बढ़ने पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि “देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण उचित कोविड व्यवहार में लापरवाही करना हैI यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वैक्सीन की उपलब्धता के बाद भी उचित कोविड व्यवहार का पालन किया जाएI उचित कोविड व्यवहार और कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाकर हमें इस टीकाकरण को जन आन्दोलन बनाना है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग तीन करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकारण अभियान में तेजी आ रही है I
संसदीय सौध के इस चिकित्सा केंद्र में समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता रहा हैI वर्ष 2004 में इन शिविरों का लगना शुरू हुआ था। इससे पहले ये शिविर क्रमशः 2004, 2006, 2010, 2015 और 2019 में लगाए गए थेI
सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त सांसदों को कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, इन्डोक्राइनोलॉजी और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी के क्षेत्र में अति-विशिष्ट परामर्श दिए जाते हैं। इसके अलावा आयुष सेवाएं और पोषण सेवाएं भी उपलब्ध हैंI
दिसम्बर 2019 में आयोजित शिविर में लगभग 240 सांसदों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया। आज के इस शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) से कार्डियोलॉजी, कार्डियोवास्कुलर सर्जरी सहित पल्मोलॉजी के विशेषज्ञों को शामिल किया गया हैI
लोकसभा महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर सचिव लोकसभा सुश्री आभा सिंह यदुवंशी, अपर सचिव राज्यसभा श्री जगदीश कुमार, एआईआईएमएस के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव सुश्री आरती आहूजा, श्री आलोक सक्सेना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थेI