24 अप्रैल से 10 मई तक विश्व टीकाकरण सप्ताह का विशेष अभियान
24 अप्रैल से 10 मई तक विश्व टीकाकरण सप्ताह का विशेष अभियान
रिपोर्ट-जुगल किशोर द्विवेदी
एमएलसी द्वारा टीकाकरण करवाने के लिए की गई अपील
चरखारी महोबा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. पी. के. सिंह राजपूत के निर्देशन में बी आर सी में बैठक हुई । जिसमें डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि 10 वर्ष से 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को यह टीकाकरण शतप्रतिशत दिया जाएगा । पूर्व से ही गर्भवती महिलाओं के लिए टीडी का पहला टीका आरंभिक गर्भावस्था में और दूसरा टीका पहले टीके से एक माह बाद दिया जाता है । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी । इसी स्वास्थ्य जांच के क्रम में ही बच्चों को टीडी दी वैक्सीन दी जाएगी। इस वैक्सीनेशन के तहत टीके की दो खुराक दिए जाने है आगे बताया गया कि टेटनस एक संक्रामक बीमारी है, जो बैक्टीरियम क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक बैक्टीरिया से होता है। किसी घाव या चोट में संक्रमण होने पर टेटनस हो सकता है उच्च रक्तचाप, तंत्रिका तंत्र का ठीक से काम नही करना, मांसपेशियों में ऐंठन, गर्दन व जबड़े में अकड़न, पीठ का धनुषाकार होना इसके लक्षण है। यह रोग किसी भी उम्र में हो सकता है। इसे गलाघोंटू के नाम से भी जाना जाता है । सांस लेने में दिक्कत, गर्देन में सूजन, बुखार एवं खांसी इसके शुरुआती लक्षण होते है । इसका जीवाणु पीड़ित व्यक्ति के मुंह, नाक एवं गले में रहता और छींकने या खांसने से यह दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। साथ ही सेंटर फार डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक टेंटनस और डिकेरिया से बचाव क लिए टीडी वैक्सीन से किया जाता है। एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने सभी लोगो से अपील कि जानलेवा बीमारियों टिटनैंस, डिप्थीरिया ( गला घोटू ) बचाव का टीका जो नि: शुल्क लगाया जाता है अपने बच्चों को जो 10 वर्ष और 16 वर्ष के सभी बच्चो का टीकाकरण अवश्यक करवाये, यह टीके पूरी तरह से सुरक्षित है। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार युनिसेफ, आशुतोष चौबे, प्रवेश बाजपेई बी ई ओ आदि उपस्थित रहे ।