प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
कानपुर, उत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कानपुर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री जी ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कमेटी हॉल में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्थापन, सुरक्षा इंतजाम, साफ-सफाई तथा आम जनता की सुविधा से जुड़ी तमाम तैयारियों की गहन पड़ताल की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त और सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।