बरहारा गांव से लापता व्यक्ति का दस दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
बरहारा गांव से लापता व्यक्ति का दस दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
हमीरपुर। सरीला तहसील के जलालपुर थाना क्षेत्र के बरहारा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का दस दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने पुलिस से अपने प्रियजन की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।
बरहारा गांव निवासी जीतेंद्र राजपूत पुत्र नंदराम ने जानकारी दी कि उसका भाई आनंद राजपूत उर्फ डब्बू, 7 मार्च 2025 को अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उनके भाई को अगवा कर लिया है।
जीतेंद्र ने जलालपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई सफल नहीं हुई है। निराश होकर जीतेंद्र ने दोबारा पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मदद की अपील की है।
परिजनों का कहना है कि वे अपने भाई की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और जल्द से जल्द उसे खोज निकालने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और लापता व्यक्ति की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।