शिव प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का भव्य आयोजन संपन्न, भक्ति में डूबा धवर्रा
शिव प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का भव्य आयोजन संपन्न, भक्ति में डूबा धवर्रा
बम बम भोले! जय नर्मदा मैया! जय भेड़ाघाट!
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
थाना अजनर की चौकी धवर्रा में आज भव्य शिव प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं भंडारे का आयोजन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पंडित प्रेमनारायण चौबे शास्त्री जी और उनकी टीम द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
इस आयोजन में चौकी प्रभारी शिवदान सिंह को प्रभु प्रेरणा प्राप्त हुई, वहीं यजमान राजू महाराज पुतरया ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजन संपन्न कराया। आयोजन की समुचित व्यवस्था में ग्राम प्रधान पति रविंद्र खरे, बृजेन्द्र रिछारिया पुतरया सहित अनेक श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पूरे कार्यक्रम में युवाओं की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला। धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत रात्रि जागरण का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति संगीत और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया।
इस दिव्य आयोजन से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।