जरूरतमंदों को कंबल मिलने से खिल उठे चेहरे
जरूरतमंदों को कंबल मिलने से खिल उठे चेहरे
रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार
महोबकंठ: कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़वारी और रिछारा में जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब एक दर्जन गरीब, वृद्ध और असहाय लोगों को कंबल प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।
कंबल वितरण कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक और शार्किल लेखपाल की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी पहल से यह कार्य संभव हो सका। इस नेक कार्य के लिए गांव के वृद्ध और जरूरतमंदों ने उन्हें साधुवाद दिया और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समाजसेवियों का योगदान सराहनीय इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रशेखर रिछारिया, पत्रकार महेश नायक, छोटू यादव, भवानीदीन साहू और रमेश सिंह का विशेष सहयोग रहा। इनके सहयोग से हरिश्चंद्र (पुत्र छिदया), हलकाई (पुत्र छैया), जगदयाल (पुत्र दीना), जियालाल (पुत्र सुंदर) सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिली।
गांववासियों ने भी इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में एकता और परोपकार की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से न केवल जरूरतमंदों को राहत मिली, बल्कि समाज में परोपकार की एक मिसाल भी कायम हुई।
शीतलहर से राहत की उम्मीद गौरतलब है कि इस समय क्षेत्र में ठंड अपने चरम पर है और गरीब तथा असहाय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस प्रकार के वितरण कार्यक्रम उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। लोगों को उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को सहायता मिलती रहेगी।