अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत
महोबा – जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। चरखारी थाना क्षेत्र के रिवई गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पैदल अपने घर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात वाहन मजदूरों को टक्कर मारकर तेजी से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।