पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस लाइन महोबा में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को व्यावहारिक बुद्धि, मेहनत, नीयत और व्यवहार से कार्य करने का मंत्र दिया।

सैनिक सम्मेलन में संवाद एवं सम्मान

सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था पर चर्चा

मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी (GO’s), थाना प्रभारी (SHO/SO), चौकी प्रभारी एवं अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जनपद की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, प्रचलित अभियानों और निरोधात्मक कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा की गई।

आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के निर्देश

आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस प्रबंध के निर्देश दिए गए। साथ ही, धर्मगुरुओं से संवाद बनाए रखने और सामुदायिक समन्वय को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने एवं अपराध नियंत्रण में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए, जिससे जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!