अवैध शराब के विरुद्ध श्रीनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 लीटर शराब के साथ 3 गिरफ्तार
अवैध शराब के विरुद्ध श्रीनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 लीटर शराब के साथ 3 गिरफ्तार
महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना श्रीनगर पुलिस ने 48 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई
दिनांक 15 फरवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी चरखारी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पहली टीम ने ग्राम ननौरा कबूतरा डेरा के पास से 28 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया—
- मुस्कान पत्नी अच्छे (22 वर्ष)
- संगीता पत्नी पप्पू कबूतरा (35 वर्ष)
वहीं, दूसरी टीम ने बिलखी तिराहा बस स्टैंड के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शिवदयाल पुत्र नाथूराम (58 वर्ष), निवासी ग्राम मुरानी को गिरफ्तार किया।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना श्रीनगर में मु.अ.स. 27/2025, 28/2025 और 29/2025 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(संवाददाता – महोबा)