चरखारी पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता, लूट के चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-पुलिस पर की फायरिंग
चरखारी पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता, लूट के चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-पुलिस पर की फायरिंग
महोबा: जनपद में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में चरखारी थाना क्षेत्र में लूट के चार वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने रणनीतिक तरीके से जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया।
घटना का विवरण:
दिनांक 06 फरवरी 2025 को थाना चरखारी क्षेत्र के ग्राम सबुआ के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम गुढ़ा निवासी ओमप्रकाश राजपूत से मारपीट कर 8,000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में थाना चरखारी में मु.अ.सं. 21/2025 धारा 309(4)/352/125A बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी निगरानी में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी के नेतृत्व में जनपदीय एसओजी व थाना चरखारी पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस की रणनीति
पुलिस टीमों ने घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य साक्ष्य जुटाए। इसी क्रम में 12 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल अपराधी दो मोटरसाइकिलों से किसी और वारदात को अंजाम देने के इरादे से राठ रोड गौरहारी की तरफ से चरखारी आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शियर माता मंदिर, ग्राम गुढ़ा के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिलें आती दिखाई दीं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
शिवम् उर्फ शिब्बू पुत्र नरेन्द्र राजपूत (उम्र 20) – ग्राम करगंवा, थाना राठ, जनपद हमीरपुर
विकास उर्फ विक्की पुत्र रामचरन अहिरवार (उम्र 22) – ग्राम पारा, थाना जरिया, जनपद हमीरपुर
रवि पुत्र विपिन सिंह (उम्र 20) – ग्राम ममना, थाना जलालपुर, जनपद हमीरपुर
आकाश पुत्र नन्दराम श्रीवास (उम्र 19) – ग्राम सरीला, थाना जरिया, जनपद हमीरपुर
फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी है।
बरामदगी:
गिरफ्तार अपराधियों के पास से –
02 अवैध तमंचे (315 बोर), 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस
लूटे गए 8,000 रुपये में से 3,150 रुपये
01 मोबाइल फोन
हमीरपुर जनपद की एक लूट में प्रयुक्त आधार कार्ड
अपराधियों के खिलाफ मुकदमे में धारा 3(5)/109(1)/317 (2) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई है।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। वहीं, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जनपदीय एसओजी व थाना चरखारी पुलिस की इस सफलता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।