थाना कबरई पुलिस ने 62 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना कबरई पुलिस ने 62 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रवीण कुमार(ब्यूरो प्रमुख)
महोबा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन धरपकड़’ के तहत थाना कबरई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 62 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा ने टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया था। इसी क्रम में दिनांक 11 फरवरी 2025 को उपनिरीक्षक अंकित कुमार यादव एवं महिला उपनिरीक्षक एकता भदौरिया मय हमराह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे।
पुलिस टीम जब धरौन रोड के पास कस्बा कबरई में मौजूद थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरियों और एक झोले में 62 क्वार्टर अवैध देशी शराब (झूम ब्रांड) बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निम्नलिखित हैं—
1. पवन कुशवाहा (23 वर्ष), पुत्र घसीटा, निवासी ग्राम गंज, थाना कबरई
2. सुखनंदन कुशवाहा (35 वर्ष), पुत्र घसीटा, निवासी ग्राम गंज, थाना कबरई
3. छत्रपाल (20 वर्ष), पुत्र परमलाल, निवासी ग्राम धरौन, थाना कबरई
कानूनी कार्रवाई
बरामदगी के आधार पर थाना कबरई में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मु०अ०सं० 38/2025, 39/2025 व 40/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने कहा कि जनपद में अवैध शराब के व्यापार पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी स्थान पर अवैध शराब का कारोबार चलता दिखे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
थाना कबरई पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।