संगठन के विस्तार को आयोजित हुई बैठक, जिलाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

संगठन के विस्तार को आयोजित हुई बैठक, जिलाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

जयनारायण वर्मा

हमीरपुर: सरीला नगर में गुरुवार को भारतीय बाल्मिक कल्याण महासभा (रजि) की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बाल्मीक के आवास पर हुआ, जिसमें बैठक की अध्यक्षता मुन्ना बाल्मिक सरीला ने की।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अजय कुमार बाल्मिक ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया और कई नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार धगवा, जिला सचिव गोविंद दास पुरैनी, जिला मंत्री पवन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सरमन, सरीला नगर अध्यक्ष शालू सपेरा, खेड़ा से अध्यक्ष मानसिंह परछा, बलराम, रघुवीर, अरविंद और अन्य कई कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद इन सभी को उनके नए पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

संगठन के इस महत्वपूर्ण आयोजन में नगर सरीला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के विस्तार की दिशा और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष अजय कुमार बाल्मिक ने सभी पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया और समाज में कल्याणकारी कार्यों को बढ़ाने की दिशा में सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

इस बैठक के आयोजन से संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाज सेवा की दिशा में और अधिक काम करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!