ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

हमीरपुर (राठ)।

राठ कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव में ब्लैकमेलिंग का शिकार एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले के अनुसार, युवक की पत्नी की तस्वीर को एआई तकनीक के जरिए एडिट कर एक व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी युवक को लगातार धमकी दे रहा था कि यदि उसने मांगी गई रकम नहीं दी, तो वह एडिट की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

परिवार के मुताबिक, यह मानसिक दबाव युवक सहन नहीं कर पाया और उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का ग्यास किया। घटना की जानकारी मिलते अस्पताल ले गए, के लोग उसे तुरंत ..की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने युवक के परिवार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। राठ कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!