जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की

, महोबा
दिनांक-21 मई 2021

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की

नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
समीक्षा के दौरान महोबा शहर के कुछ इलाके में 03 दिन से पानी की सप्लाई बाधित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान व जल निगम को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि इस तरह की शिकायतें दोबारा किसी भी दशा में नहीं आनी चाहिए और तत्काल उपकरण व अन्य कमियों पर सुधार कर नियमित जलापूर्ति की जाये।बिजली न आने पर जनरेटर चलाकर पानी की सप्लाई करायी जाये तथा जलापूर्ति से सम्बन्धित शिकायत का निस्तारण 02 घंटे के अन्दर किया जाये।उन्होनें कहा कि जनपद की समस्त पेयजल आपूर्ति टंकियों की सप्लाई एक साथ सुबह 05 बजे की जाये तथा आपरेटरों को ये भी बताया जाये कि टंकियां ओवर फ्लो होेने पर तुरंत सप्लाई बंद की जाये जिससे पानी व्यर्थ बर्बाद न होने पाये।ये भी कहा कि पानी सप्लाई की मानिटरिंग कर रोज रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल संस्थान द्वारा 02 टीमें लगायी जायें तथा प्रति टीम प्रति दिन 100 घरों का सर्वें करने का लक्ष्य दिया जाये तथा सर्वे में यदि कनेक्शन लगा पाया जाये तथा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया हो तो उसे अवैध कनेक्शन मानते हुए बंद किया जाये या फिर उससे शुल्क लेकर उसे रजिस्टर्ड किया जाये।इसी क्रम में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन तथा मोटर वाहन कूड़ा गाड़ी आदि उपकरणों तथा विलोपित कूड़ा स्थानों के बारे में समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत से विस्तृृत चर्चा की और उन्हे निर्देशित किया कि सड़क किनारे कहीं भी कूड़ाघर स्थापित न किया जाये।इसी क्रम में जल कर वसूली की भी समीक्षा की और कहा कि गर्मियों के सीजन में पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई व पानी निकासी के नालों की सफाई सम्बन्धी जनता द्वारा शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अधिशाषी अधिकारी कुलपहाड़ निर्दाष कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान सन्देश सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *