नवदुर्गा महोत्सव समिति मेन बाजार पनवाड़ी में महाआरती का आयोजन किया गया

नवदुर्गा महोत्सव समिति मेन बाजार पनवाड़ी में महाआरती का आयोजन किया गया

इस मौके पर हमीरपुर महोबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान महाआरती में सम्मिलित हुए

पनवाड़ी महोबा नवदुर्गा महोत्सव समिति मेन बाजार पनवाड़ी में महाआरती का आयोजन किया गया इस मौके पर हमीरपुर महोबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान महाआरती में सम्मिलित हुए प्रितम सिंह किसान ने भी महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसी मौके पर प्रीतम सिंह किसान को नवदुर्गा महोत्सव कमेटी के पंडा अजय राजपूत द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रीतम सिंह किसान जी के साथ डॉ उमेश द्विवेदी श्याम तिवारी ज्ञान प्रकाश पटेरिया संदीप उपाध्याय राम लखन सोनी पत्रकार सचिन दुबे नितिन सोनी भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री इसी मौके पर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे कल्लू प्रजापत पवन प्रजापत चंदू अहिरवार जितेंद्र प्रजापत आकाश खटीक मनीष प्रजापत हेमंत प्रजापत हरिओम अहिरवार नीरज प्रजापत नरेंद्र प्रजापत रोहित खटीक अनिल प्रजापत नृपेंद्र प्रजापत अंशुल प्रजापत अजय राजपूत नितेश प्रजापत प्रेमचंद प्रजापत अमित परसराम प्रजापत हिरदेश प्रजापत सिद्धार्थ गौतम साउंड सर्विस राजपूत डीजे अजय राजपूत जखा विशेष प्रकार से लगाई गई लाइट लाइट वाले राजू अनुरागी पंडित श्री आशु सुल्लेरे द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ सुबह शाम कराई जाती आरती पंडा अजय राजपूत इसी क्रम में नवदुर्गा जन जागरण बाल समिति बनियटपुरा छप्पन भोग का आयोजन किया गया 9:00 बजे मां अंबे की आरती प्रारंभ की गई आरती के पश्चात मां अंबे को छप्पन भोग लगाए गए इसी मौके पर प्रीतम सिंह किसान मां अंबे की आरती की गई पंडित श्री सुनील सुल्लेरे जी द्वारा हमीरपुर महोबा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पीतम सिंह किसान पंडित जी द्वारा चुनरी उड़ा कर सम्मानित किया गया नवदुर्गा जन जागरण बाल समिति अध्यक्ष नारायणदास सोनी मयंक अग्रवाल अनी अग्रवाल पुष्पेंद्र अग्रवाल छोटू गुप्ता हिमांशु अग्रवाल हरबंस अग्रवाल रोहित गुप्ता छोटू अग्रवाल केत्न अग्रवाल सिद्धार्थ अग्रवाल मनीष सोनी समस्त भक्त गण उपस्थित रहे इसी क्रम में श्री किसान काली माता मंदिर माथा टेका प्रीतम सिंह किसान काली माता के पंडा हरिचंद्र श्रीवास द्वारा सम्मानित किया गया कुशवाहा मोहल्ला दुर्गा पंडाल के सदस्यों द्वारा शिवजी की बारात निकाली गई जिसका स्वागत तिलक प्रीतम सिंह किसान के द्वारा किया गया इसी क्रम में हमीरपुर जिला के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान ने बड़ी माता मंदिर में बड़ी माता के चरणों में माथा टेका बड़ी माता मंदिर के पुजारी पंडित श्री शिवचरण दीक्षित जी द्वारा प्रीतम सिंह किसान को प्रसाद स्वरूप मां अंबे की चुनरी उड़ा कर सम्मानित किया गया इस मौके पर बड़ी माता मंदिर के महामंत्री राम लखन सोनी पत्रकार श्याम तिवारी ज्ञान प्रकाश पटेरिया राजा दीक्षित टिंकल दीक्षित सचिन दुबे कोषाध्यक्ष पंडित श्री शिवचरण दीक्षित आदि सभी लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!