SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया अनाथालय का भ्रमण
SPEL कार्यक्रम के तहत छात्रों ने किया अनाथालय का भ्रमण
महोबा, 16 फरवरी 2025 – पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में आज Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के अंतर्गत वीर भूमि डिग्री कॉलेज, महोबा से चयनित छात्र-छात्राओं को प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें सामाजिक एवं अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान की गई।
छात्रों ने अनाथालय में निवास करने वाले बच्चों से बातचीत की और उनकी शिक्षा व रहन-सहन की स्थिति को समझने का प्रयास किया। इसके साथ ही बच्चों को पेन, पेंसिल, कलर, नोटबुक जैसी शैक्षणिक सामग्री एवं फल, खाद्य सामग्री उपहार स्वरूप दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अनाथालय के बच्चों ने “नशे को कहो अलविदा, जीवन को बनाओ खुशहाल सदा!” विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से उन्होंने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और बताया कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है।
पुलिस टीम ने बच्चों को किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 तथा बाल सुरक्षा से संबंधित मामलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क करने की जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक शिवांगी प्रजापति, कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक वर्मा, महिला कांस्टेबल माधुरी पटेल, कांस्टेबल जय प्रकाश सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं, अनाथालय के संचालक राजकुमार त्रिपाठी एवं वहां निवास करने वाले बच्चे उपस्थित रहे।