प्रेस क्लब भवन अम्बेडकर नगर में आपातकालीन हुआ बैठक
अम्बेडकर नगर
प्रेस क्लब भवन अम्बेडकर नगर में आपातकालीन हुआ बैठक
*जिला अस्पताल में रियलिटी चेक के दौरान पत्रकार के साथ मारपीट के मामले मे हुआ विशेष चर्चा*
*पत्रकार को रोककर सुनियोजित ढंग से कराया गया था हमला*
*प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में जनपद के पत्रकार के साथ बैठक हुआ*
*सदन में काफी देर विचार विमर्श हुआ,*
*जहां निर्णय लिया गया कि मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए*
*सोमवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ जिलाधिकारी महोदय को मांग पत्र सौंपा जाएगा*
सोचनीय विषय है
*पत्रकार के पास इतना साक्ष्य होने के बाद भी आंख मूंदकर विना जांच के मुकदमा कायम कर लिया जाता है*
*जहां संविदा पर नियुक्त महिला डाक्टर मोबाइल छीन लेती है*
*फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जाती है वहीं कोतवाल पर सवाल तो खड़ा होता है*
आखिर किसके दबाव के कारण, विना जांच के मुकदमा कायम कर लिया जाता है।
*जहां वीडियो व आडियो खूले पन्नों की तरह है फिर भी*
*पत्रकार पर लगे फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए*
*खुलेआम डाक्टरों ने गाली गलौज दे रहे हैं, आखिर रक्षक ही भक्षक क्यों बने हैं*
ये सवाल तो बनता है ज़बाब कोतवाल को देना चाहिए विना प्रेस क्लब के आख्या विना कैसे पत्रकार के उपर मुकदमा कायम हो जाता है।
*आखिर कोतवाल साहब क्या साबित करना चाहते हैं क्या वीडियो आडियो कोतवाल ने देखा नहीं*
*आवाम को ज़बाब चहिए दोषी जेल के अंदर होना चाहिए*
Report neeraj jain