उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्र धारी अपराधियों की गिरफ्तारी–क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों कारतूसों की काला बाजारी की ओर कर रहे इशारा

उत्तर प्रदेश में अबैध शस्त्र धारी अपराधियों की गिरफ्तारी–क्षेत्र में अबैध शस्त्र कारखानों कारतूसों की काला बाजारी की ओर कर रहे इशारा
महोबा/उत्तर प्रदेश में इस समय अबैध शस्त्रों व अबैध कारतूसों से सुसज्जित अपराधी आए दिन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे हैं व आवश्यक विधिक कार्यवाही भी पुलिस के द्वारा की जा रही है किन्तु हमारी महान पुलिस ने ऐ जानने की कोशिश नहीं कि आखिर ये अबैध कारतूस व अबैध तमंचों का पूर्ति कार्यालय व निर्माण शाला कहाँ है यह एक महत्व पूर्ण प्रश्न होने के वावजूद भी हमारी सक्रिय पुलिस ने इस पर विचार करना उचित नहीं समझा परिणाम स्वरूप आज अबैध तमंचे व अबैध कारतूस अपराध जगत में सोने में सुहागा का काम कर रहे हैं इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर.के.गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्री रामप्रवेश राय के द्वारा अवैध शस्त्र रखने व बनाने वालो के बिरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकङ अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 05.02.2021 को थाना अजनर प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम प्रताप पटेल द्वारा गठित संयुक्त टीमों ने मुखविर की सूचना पर क्रमशः आरोपी 1. हरगोविन्द पुत्र हरलाल उम्र 37 वर्ष को कुड़ई तिराहा से पिपरी रोड ग्राम कुड़ई से तथा 2. मुकेश पुत्र गब्बू कुशवाहा उम्र 29 वर्ष को मवईयाया तिराहा से 200 मीटर मवईया की तरफ ग्राम मवईया से मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से 01-01 अदर तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी, जिस पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना हाजा पर क्रमशः मु.अ.स. 20/2021 व मु.अ.सं. 21/2021 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत* कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित करते हुये आरोपियों को मां0 न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *