तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक को आया पैर में फैक्चर
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक को आया पैर में फैक्चर
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा। चरखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरहरि गांव में रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब आनंद पुत्र तुलाराम और रामेश्वर पुत्र राजधर अपनी मोटरसाइकिल (UP95 C 6117) से घर की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झांसी जिले के खरबज गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र छबिलाल व अनिल पुत्र मनीराम एक तेज रफ्तार बाइक (UP93 BY 0183) से आकर पीछे से टकरा गए। इस टक्कर में रामेश्वर के पैर में गंभीर फैक्चर हो गया, जबकि आनंद को कई गंभीर चोटें आईं। वहीं अनिल को मामूली हाथ में चोट लगी है।
घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।