समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
बलिया, 30 अप्रैल 2025:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और केंद्र सरकार से ठोस एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना पर सरकार को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।
बलिया में सांसद श्री सनातन पाण्डेय के घर आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को सरकार शहीद का दर्जा दे तथा उनके परिजनों को 10-10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दे। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना सुरक्षा में गंभीर चूक और खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार विश्वगुरु बनने का दावा करती है, लेकिन जब देश के भीतर आतंकी इस प्रकार निर्दोष लोगों की जान लेकर फरार हो जाते हैं, तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि घायलों को डेढ़ घंटे तक उपचार नहीं मिल सका, जो अमृतकाल की सच्चाई को उजागर करता है।
दलितों के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शुरू से ही दलित विरोधी रही है। उत्तर प्रदेश में दलितों पर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता समर्थक तत्व समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन और स्वयं उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अराजक तत्वों और दबंगों को संरक्षण मिल रहा है। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के लोगों पर हमले हो रहे हैं और सड़कों पर तलवारें लहराई जा रही हैं।
इस अवसर पर नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व नेता विरोधी दल श्री रामगोविन्द चौधरी, सांसद श्री सनातन पाण्डेय, सांसद श्री रमाशंकर राजभर, जिलाध्यक्ष एवं विधायक श्री संग्राम सिंह, पूर्व विधायक श्री संतोष पाण्डेय तथा राष्ट्रीय सचिव श्री अवलेश सिंह भी मौजूद रहे।