महोबा पुलिस को बड़ी सफलता: शातिर अपराधी विक्की ठाकुर उर्फ जयवेन्द्र सिंह अबैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
महोबा पुलिस को बड़ी सफलता: शातिर अपराधी विक्की ठाकुर उर्फ जयवेन्द्र सिंह अबैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
महोबा। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अबैध शस्त्रों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अभियुक्त विक्की ठाकुर उर्फ जयवेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह उर्फ राजा सिंह कछवाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी लौडी तिगेला को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महोबा श्री अर्जुन सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने उ०नि० धर्मेन्द्र सिंह व हमराह हे०कां० अमित नागर के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस टीम ने अभियुक्त विक्की ठाकुर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला शेखूनगर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध रूप से बरामद किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 167/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल ने पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई के लिए प्रशंसा की है और जनपद में अबैध हथियारों की धरपकड़ हेतु अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि किसी को कहीं भी अबैध शस्त्रों के निर्माण या बिक्री की सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
यह कार्रवाई जनपद महोबा पुलिस की अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करती है।