उ.प्र. विधान परिषद की याचिका समिति ने जनपद अमरोहा में की समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण
उ.प्र. विधान परिषद की याचिका समिति ने जनपद अमरोहा में की समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण
प्रवीण कुमार
अमरोहा, 20 मार्च: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के अध्ययन भ्रमण के तहत आज जनपद अमरोहा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में याचिका समिति के सभापति मा० श्री सत्यपाल सिंह सैनी जी एवं समिति के अन्य माननीय सदस्यगणों के साथ एमएलसी श्री जितेंद्र सिंह सेंगर जी ने सहभागिता की। बैठक में जनपद में लंबित विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके उपरांत समिति के सदस्यों ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन एवं लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जनपद अमरोहा की जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जनहित से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए।